एनएसयूआई ने किया सांसद सुनील सोनी के निवास का घेराव, मांगा रोजगार
रोजगार दो या कफन दो के नारे के साथ एनएसयूआई ने किया सांसद सुनील सोनी के निवास का घेराव
रायपुर। देश और प्रदेश में बढ़ते बेरोजगारी के मुद्दे पर रायपुर एनएसयूआई ने आज सांसद सुनील सोनी के निवास का घेराव किया। सांसद सुनील सोनी के निवास का घेराव कर एनएसयूआई ने रोजगार की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के निर्देशानुसार जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में एनएसयूआई ने सांसद निवास का घेराव किया। एनएसयूआई ने सांसद निवास के सामने "रोजगार दो या कफन दो" के नारे लगाए। एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि रोजगार के मामले में केंद्र सरकार ने केवल जुमलेबाजी की है। जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर जिस तरह से भाजपा नेता बयानबाजी करते है उन्हें अवार्ड मिलना चाहिए। झूठे वादे झूठे इरादे के साथ भाजपा की राजनीती को अब जनता समझ चुकी है। बता दें कि एनएसयूआई के इस प्रदर्शन में सैकड़ों डिग्री होल्डर विद्यार्थी स्कॉलर की ड्रेस में घेराव करने पहुंचे थे। प्रशांत ने आगे कहा कि अगर बेरोजगारों के लिए केंद्र सरकार जल्द से जल्द रोजगार का प्रबंध नहीं करती है तो एनएसयूआई प्रदर्शन को तेज करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूरी जवाबदारी केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की होगी।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला महासचिव निखिल वंजारी, मेहताब हुसैन, जिला सचिव राजकुमार यादव, राजेश साहू, तरुण, लुक्का यादव, विराट साहू, मोंटी राजपूत, गोल्डी यादव, दिनेश, पिंटू, अंकित शर्मा, सेवा प्रशांत चंद्राकर, शिवांक सिंह, उदय, पप्पू, राहुल, नवीन,दददू, हिमांशु, अनुराग,लक्की के साथ साथ सैकड़ो कार्यकर्ता सामिल थे ।