जांजगीर चांपा जिले में अब जैविक खाद की जाँच सुविधा उपलब्धवर्मी कम्पोस्ट के परीक्षण में आएगी तेजी कलेक्टर ने किया वर्मी कम्पोस्ट परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण

जांजगीर चांपा जिले में अब जैविक खाद की जाँच सुविधा उपलब्ध

वर्मी कम्पोस्ट के परीक्षण में आएगी तेजी
 
कलेक्टर ने किया वर्मी कम्पोस्ट परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण

       जांजगीर-चाम्पा 12 जून 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने वर्मी कम्पोस्ट परीक्षण प्रयोगशाला जांजगीर का निरीक्षण किया। जिले में अब जैविक खाद वर्मी कम्पोस्ट जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है। गोठानों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये वर्मी कम्पोस्ट परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित किया गया है। यहां पर किसान अपने खेत की मिट्टी जांच के अलावा वर्मी कम्पोस्ट खाद के गुणवत्ता कि भी जांच करा सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा स्थापित वर्मी कम्पोस्ट परीक्षण प्रयोगशाला जांजगीर में स्थापित होने जिले में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के परीक्षण में तेजी आएगी। पहले वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता परीक्षण के लिए बिलासपुर जाना पड़ता था जिससे आने-जाने में काफी समय का लगता था। अब समय की बचत होगी जिससे वर्मी कंपोस्ट निर्माण में तेजी आएगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को वर्मी कम्पोस्ट के परीक्षण में मानक का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
         कलेक्टर ने मिट्टी की उर्वरता बनाये रखने में संतुलित उर्वरक एवं वर्मी कम्पोस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसका लाभ अधिक से अधिक कृषकों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने उच्च गुणवत्ता के वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन के लिये लगातार स्वसहायता समूहों को गोठानों में प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने ने वर्मी कम्पोस्ट परीक्षण रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए रजिस्टर एंट्री एवं प्रांगण में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप संचालक कृषि सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Previous Post Next Post