साय सरकार का सतनामी समाज के साथ सौतेला व्यवहार- योगेन्द्र सोनवानी

कल देर रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेषाधिकारवाले निगम, मंडल एवं आयोगों की सुची राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई।

इस पर एन• इस• यू•आई•-नेता योगेन्द्र सोनवानी ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सतनामी समाज विरोधी है।इसलिए निगम आयोगों की सुची में एक भी सतनामी समाज के नेताओं का नाम नहीं हैं, भाजपा सतनामी समाज के नेताओं को अनुसूचित जाति मोर्चा तक ही सीमित रखते है, सरकार में भागीदारी से वंचित करना भाजपा सरकार की मनुवादी सोच को दर्शाता है।भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही सतनामी समाज विरोधी हैं, हमेशा से भेदभाव रवैया अपनाया है।चाहे आरक्षण के विषय में हो,बलौदाबाजार हिंसा मामले में,मंत्रीमंडल के विस्तार में हो हमेशा से ही समाज को ठगने का काम किया है।
मैं माननीय मुख्यमंत्री से माँग करता हूँ कि सरकार में समाज को उचित भागीदारी दे।
Previous Post Next Post