आर्थिक समृद्धि की राह पर वनांचल की महिलाएं
भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel को गितपहर की रहने वाली उर्वशी जैन ने बताया कि वे गौठान में केंचुआ पालन कर रहीं है, अब तक 1.37 लाख रू के 7 क्विंटल केंचुए बेच चुकी हैं। साथ ही वर्मी कंपोस्ट बेचकर 1.39 लाख रू का लाभ भी कमा चुकी हैं।
ये कहानी सिर्फ उर्वशी की ही नहीं है बल्कि जेपरा ग्राम की रहने वाली संगीता पटेल भी डेढ़ वर्षों में 90 हजार रूपए के 5 क्विंटल केंचुए बेच चुकी हैं और इन्हीं केंचुओं की मदद से 40 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेचकर 2 लाख रूपए का लाभ भी अर्जित कर चुकी है।