मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel व मंत्री श्री Guru Rudra Kumar सहित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में 90 जल मितान एवं युवा उद्यमी युवाओं को सुरक्षा जूता, हेलमेट आदि टूल किट प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel व मंत्री श्री Guru Rudra Kumar सहित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में 90 जल मितान एवं युवा उद्यमी युवाओं को सुरक्षा जूता, हेलमेट आदि टूल किट प्रदान किए गए।
- #जल_जीवन_मिशन एवं #यूनिसेफ की भागीदारी से पेयजल आपूर्ति की निर्मित अधोसंरचना के स्थाई रखरखाव के लिए राज्य के 540 युवाओं तथा 90 युवा उद्यमियों को 21 दिनों की आवासीय ट्रेनिंग देकर #जल_मितान और #युवा_उद्यमी के रूप में तैयार किया गया है।

- जल गुणवत्ता परीक्षण सर्विसेज, नल/पाइप फिटिंग रिपेयरिंग, आरो फिटिंग/रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल फिटिंग/रिपेयरिंग आदि विभिन्न सेवाएं प्रदान करेंगे जल मितान।

Previous Post Next Post