मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel व मंत्री श्री Guru Rudra Kumar सहित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में 90 जल मितान एवं युवा उद्यमी युवाओं को सुरक्षा जूता, हेलमेट आदि टूल किट प्रदान किए गए।
- #जल_जीवन_मिशन एवं #यूनिसेफ की भागीदारी से पेयजल आपूर्ति की निर्मित अधोसंरचना के स्थाई रखरखाव के लिए राज्य के 540 युवाओं तथा 90 युवा उद्यमियों को 21 दिनों की आवासीय ट्रेनिंग देकर #जल_मितान और #युवा_उद्यमी के रूप में तैयार किया गया है।
- जल गुणवत्ता परीक्षण सर्विसेज, नल/पाइप फिटिंग रिपेयरिंग, आरो फिटिंग/रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल फिटिंग/रिपेयरिंग आदि विभिन्न सेवाएं प्रदान करेंगे जल मितान।